जानिए Shahad Khane ke 4 Fayde

जानिए Shahad Khane ke 4 Fayde

नमस्कार दोस्तों! हम shahad khane ke fayde विषय शुरू करें उससे पहले कुछ बातें समझ ली जाए. आज का मनुष्य आलसी, स्वार्थी और परजीवी हो गया है. यही कारण है कि उसने प्राकृतिक नियमों को बिल्कुल भुला दिया है.

SHAHAD शारीरिक सुडौलता बनता है

पहला

SHAHAD KHANE SE शरीर सुडौल बनता है. यह आमाशय में पहुंचकर आंतों में शीघ्र ही पचना शुरू कर देता है. ऐसे ही SHAHAD KHANE KE बहुत LABH है.

SHAHAD पवित्रता और चेतनता से भरपूर होता है

दूसरा

शहद के सेवन से व्यक्ति के मन में पवित्र विचारों की आंधी चलना शुरू हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति के शरीर में कोई रोग नहीं होता तो वह स्वस्थ और प्रसन्न दिखाई देता है।

SHAHAD दिव्य गुणों से परिपूर्ण होता है

तीसरा

इसका धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से परिपालन तथा सेवन करने वाला व्यक्ति कभी दुःखी नहीं रहता. इसी कारण इसे दिव्यगुणों से परिपूर्ण माना गया है.

SHAHAD एक चिकनाई(GREASY) तथा मृदुता(SOFT) का पुंज है

चौथा

शहद में खाद्योज (विटामिन), फॉस्फोरस, शर्करा, लवण, गंधक आदि के प्रभावकारी तत्त्व पाए जाते हैं. इसी कारण इसके सेवन से त्वचा में निखार आता है. स्निग्धता तथा मृदुता के गुणों के कारण शरीर का रूखापन दूर होता है.

Arrow

Share it if you like the content