About Us - हमारे बारे में
KaiseKyaKare.com क्या है?
kaisekyakare.com (जानिए हिंदी में) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं. विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी करके उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता हैं जिसमें बहुत से लेखक अवं लेखिकाएँ कार्य करते हैं, जो अपने –अपने शौक के अनुसार विभिन्न विषयों पर लिखते हैं. यह सभी ऑथर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हैं जिनमें टेक्निकल फिल्ड में ग्रेजुएट है अवं पोस्ट ग्रेजुएशं में MBA किया हुआ हैं. लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी नियमित रूप से kaisekyakare.com के लिए लिखते हैं. kaisekyakare.com में स्वस्थ, त्यौहार, सामान्य ज्ञान, सरकारी योजनायें, कविता, कहानियाँ एवं फाइनेंस से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं . यह सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं . हमारे ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में रोचक भूमिका अदा की है जिसका श्रेय हमारे लेखको को जाता हैं जो दिन रात हमारे लिये काम करते हैं .
हमारे Blog के बारे में
सत्यता से भरी जानकारी प्रदान करते है
(Authencity)
हम अच्छी तारह से किताबों और इन्टरनेट से रिसर्च करके ही आप तक एकदम सत्यता से भरी जानकारी प्रदान करते हैं.
पाठको में असली जुडाव प्रदान करते है
(Real Engagement)
हम जो लेख लिखते है, तो उसी लेख में उससे सम्बंधित लेख को भी बता देते है ताकि पाठको में जुड़ाव बना रहे.
पाठको को अनोखे-अनोखे लेख प्रदान करते है
(Unique Articles)
हम बहुत अनोखे-अनोखे विषयों पर लेख लिखते हैं ताकि हमारे पाठको को अनोखी जानकारियाँ मिलती रहे.
हमारी टीम (OUR TEAM)
Kaisekyakare.com पर आने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद, हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे लेख पसंद आ रहे हैं .